हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी से सफेद हुई चूड़धार की चोटियां, सीजन की तीसरी बर्फबारी - मैदानी इलाकों में बारिश

सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर मंगलवार को सीजन की तीसरी बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है.

snowfall of the season in nahan
snowfall of the season in nahan

By

Published : Nov 26, 2019, 8:01 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर मंगलवार को सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई. हिमपात होने के चलते अब ठंड बढ़ गई है. तापमान के गिरने से लोगों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.

वहीं, सिरमौर जिला के कई मैदानी इलाकों में बारिश भी हो रही है. इससे पहले चूड़धार में 8 और 23 नवंबर को बर्फबारी हो चुकी हैं. तापमान में भारी गिरावट के चलते रात को भी चोटी पर हिमपात के आसार बने हुए हैं.

हिमपात के बाद चूड़धार यात्रा पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है. अब मई महीने में ही यात्रा शुरू हो पाएगी. हालांकि यहां पर पूजा अर्चना का काम बर्फबारी के बीच भी जारी रहेगा. वहीं, चूड़ेश्वर प्रबंधक कमेटी ने भी लोगों से आग्रह किया है कि ऐसे मौसम में चूड़धार की यात्रा न करें. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुचाएं: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details