हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा में ATM से नकदी चोरी करने वाला व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे, बाजार में मजे से खा रहा था अंगूर - पांवटा में चोरी का मामला

बीते रविवार को पांवटा-साहिब के मुख्य बाजार में एटीएम मशीन को तोड़कर नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की पुष्टि करते हुए (Thief arrested for stealing cash from ATM) डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि शातिर चोर को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Cash theft from ATM in Paonta
पांवटा में ATM से नकदी चोरी

By

Published : Apr 16, 2022, 1:38 PM IST

पांवटा-साहिब:मुख्य बाजार स्थित एसबीआई एटीएम मशीन को काटकर लाखों रुपये उड़ा ले जाने के मामले में पांवटा पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस शातिर से पूछताछ (Cash theft from ATM in Paonta) कर रही है. इससे पहले आरोपी ने इस तरह की और कितने वारदातों को अंजाम दे चुका है, इसकी भी जांच चल रही है.

दरअसल पुलिस इस वारदात के बाद जांच में जुटी हुई थी और सीसीटीवी कैमरों और आस-पास के लोगों से जानकारी हासिल की जा रही थी. इसी कड़ी में सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर के आधार पर पुलिस व्यक्ति की तलाश कर रही थी. स्थानीय दुकानदार भी पुलिस की इस मुहिम में साथ थे. वहीं, शनिवार सुबह चोरी करने वाला व्यक्ति मुख्य बाजार में अंगूर खाते हुए नजर आया. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि शातिर चोर को पकड़ (Thief arrested for stealing cash from ATM) लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये था पूरा मामला-बता दें, मामला बीते वीरवार देर रात का है. शातिर चोर मुख्य बाजार में गीता भवन मंदिर के समीप एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन को तोड़कर लाखों की नकदी उड़ा ले गए थे. हैरानी इस बात की है (ATM machine theft in Paonta) कि आसपास के दुकानदारों और लोगों को भी इस बात की कोई भनक तक नहीं लगी थी. शुक्रवार सुबह सिक्योरिटी गार्ड ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरी की वारदात करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details