पांवटा-साहिब:मुख्य बाजार स्थित एसबीआई एटीएम मशीन को काटकर लाखों रुपये उड़ा ले जाने के मामले में पांवटा पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस शातिर से पूछताछ (Cash theft from ATM in Paonta) कर रही है. इससे पहले आरोपी ने इस तरह की और कितने वारदातों को अंजाम दे चुका है, इसकी भी जांच चल रही है.
दरअसल पुलिस इस वारदात के बाद जांच में जुटी हुई थी और सीसीटीवी कैमरों और आस-पास के लोगों से जानकारी हासिल की जा रही थी. इसी कड़ी में सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर के आधार पर पुलिस व्यक्ति की तलाश कर रही थी. स्थानीय दुकानदार भी पुलिस की इस मुहिम में साथ थे. वहीं, शनिवार सुबह चोरी करने वाला व्यक्ति मुख्य बाजार में अंगूर खाते हुए नजर आया. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि शातिर चोर को पकड़ (Thief arrested for stealing cash from ATM) लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.