हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ दवा दुकान खोलने की छूट

जिला सिरमौर में रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. केवल दवाइयों की दुकानें खोलने की ही छूट रहेगी. वहीं, सुबह की सैर भी इस दिन प्रतिबंधित रहेगी. डीसी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सिरमौर जिला प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी की है, इसके तहत बाजार 5 घंटे की बजाय 7 घंटे खुले रहेंगे.

shutdown in Sirmour on Sunday
सिरमौर में रविवार को रहेगा शट डाउन

By

Published : May 10, 2020, 10:29 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला प्रशासन ने प्रत्येक रविवार को संपूर्ण कर्फ्यू का फैसला लिया है. ऐसे में जिला में रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. केवल दवाइयों की दुकानें खोलने की ही छूट रहेगी. वहीं, सुबह की सैर भी इस दिन प्रतिबंधित रहेगी.

रविवार को आपातकालीन स्थिति में भी क्रिटिकल मामलों की ही मूवमेंट संभव हो पाएगी. प्रशासन ने यह फैसला इस कारण भी लिया है, ताकि लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस व अन्य कर्मचारी रविवार को आराम कर सकें. इसके अलावा जिला प्रशासन ने सोमवार से लेकर शनिवार तक कर्फ्यू में छूट का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया है.

डीसी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सिरमौर जिला प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी की है, इसके तहत बाजार 5 घंटे की बजाय 7 घंटे खुले रहेंगे. कर्फ्यू में ढील सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दी गई है, लेकिन हर रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. डीसी ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा, इसलिए कोई भी दुकान न खोलें.

वीडियो

केवल लॉकडाउन में दी जा रही डील की अवधि को बढ़ाया गया है, बाकी सभी निर्देश पूर्व में जारी आदेशों के अनुरूप ही रहेंगे. डीसी ने दुकानदारों सहित लोगों से यह भी अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही मास्क का इस्तेमाल करें और 10 वर्ष से नीचे के बच्चे व बुजुर्ग घरों में ही रहें.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन के चलते पुलिस व अन्य कर्मचारी दिन रात लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में संबंधित कर्मचारी भी सप्ताह में एक दिन आराम कर सकें, इस वजह से प्रत्येक रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details