हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजगढ़ में चलती कार में लगी आग, चालक की बची जान - Himachal Pradesh News

सिरमौर जिले के राजगढ़ इलाके में एक चलती कार में आग लग गई. हादसे में पूरी कार जलकर नष्ट हो गई. ड्राइवर ने समय रहते ही कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. वायरिंग में शॉट सर्किट होना ही घटना का कारण बताया जा रहा है.

By

Published : Oct 23, 2021, 10:08 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ के तहत गिरिपुल से सनौरा की ओर जा रही एक नैनो कार में आग लगने से जलकर राख हो गई. घटना शनिवार शाम की है. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के वक्त आस-पास मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके.

जानकारी के अनुसार शाम करीब पौने सात बजे एक नैनो कार गिरिपुल से सनौरा की तरफ जा रही थी. नेरी गांव के समीप पहुंचते ही चलती कार में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि कार की वायरिंग में शॉट सर्किट होने के कारण यह घटना घटी. यह कार शरगांव निवासी कुलदीप की है, जिसे वह स्वयं चला रहा था.

इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई. उधर, यशवंतनगर चौकी प्रभारी चेतन चौहान के नेतृत्व में पुलिस दल ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आने जाने वाली गाड़ियों को रोका और लोगों की सहायता से इस कार में रखा सारा सामान सुरक्षित बाहर निकाला. घटना के तुरंत बाद चालक भी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें: यमुना नदी पर बन रहे भंगानी साहिब-विकासनगर टू लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details