नाहन:कोविड-19 से बचाव के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर अब नगर परिषद नाहन भी शहर के सार्वजनिक स्थलों पर खास इंतजाम करने जा रही है, जिसके तहत लोगों के लिए हाथ धोने के विशेष प्रबंध किए जाएंगे.
नगर परिषद नाहन शहर के करीब आधा दर्जन सार्वजनिक स्थलों पर हाथ धोने के विशेष प्रबंध करेगी. नगर परिषद की ओर से अपने कार्यालय में 500 लीटर पानी की टंकी के साथ वाश बेसिन लगाया गया है. इसी तर्ज पर पानी की टंकियां व साबुन की व्यवस्था के साथ शहर के अन्य स्थानों पर भी हाथ धोने के इंतजाम किए जाएंगे, ताकि जो भी व्यक्ति घर से बाहर आता है, वह इनका इस्तेमाल कर सके और कोरोना से अपना बचाव कर सके.
नगर परिषद नाहन के ईओ कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद की ओर से शहर में 6 स्थानों पर इन विशेष टंकियों को लगाने का काम शुरू किया गया है, ताकि बाजार आदि आए लोग अपने हाथों को आसानी से धो सकें. इसके लिए पानी की टंकी के साथ वॉश बेसिन व साबुन की व्यवस्था भी नगर परिषद करेगी.
कुल मिलाकर नगर परिषद की ओर से भी कोविड-19 से बचाव हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, जहां प्रतिदिन शहर के विभिन्न हिस्सों को सेनिटाइज किया जा रहा है, वहीं अब हाथ धोने के लिए विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकियां भी स्थापित की जा रही है, ताकि कोरोना से बचाव हो सके.
ये भी पढ़ें:इम्यूनिटी बढ़ाएगी आयुर्वेदिक खिचड़ी, CSIR-IHBT पालमपुर ने विकसित की स्वदेशी तकनीक