हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

100 मिनट में होगा आचार संहिता की शिकायत पर एक्शन, जानिये कैसे - सिरमौर जिला

डीसी सिरमौर ने बताया कि सी-विजिल ऐप पर आचार संहिता से संबंधित वीडियो अपलोड होने के 100 मिनट के भीतर ही कार्रवाई की जाएगी. अभी तक जिले में आचार संहिता की कोई बड़ी शिकायत नहीं आई है.

ललित जैन, डीसी सिरमौर.

By

Published : May 1, 2019, 6:34 PM IST

नाहन: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से गंभीर है लिहाजा किसी भी सूरत में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. 100 मिनट के भीतर ही आचार संहिता की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो.

दरअसल आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है. जिला मुख्यालय नाहन में स्थापित 1800-180-2873 नंबर पर आने वाली शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से फौरन कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सी-विजिल ऐप पर आचार संहिता से संबंधित वीडियो अपलोड होने के 100 मिनट के भीतर ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बाबा भलकू के 'वरदान' को कब मिलेगा विस्तार, रेलवे विस्तारीकरण में हिमाचल की अनदेखी पर ETV BHARAT की स्पेशल रिपोर्ट

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर ललित जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने भी मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1950 स्थापित किया है. डीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सी-विजिल ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है. यह एक महत्वपूर्ण हथियार है. इस ऐप को ऑन करके सपोर्ट की वीडियो भारत निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी जा सकती है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस बनाम भाजपा, ये बड़े नेता हैं आमने-सामने

डीसी ने कहा कि वीडियो लेने के स्थान की जानकारी समय खुद ही एप पर आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस ऐप पर पुरानी वीडियो जल्दी लोड नहीं की जा सकती. वहीं आचार संहिता को लेकर को बड़ी शिकायत जिला में नहीं आई है और जो आई थी उनका समाधान कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details