हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर शिक्षक सस्पेंड, सिरमौर में सस्पेंशन का चौथा मामला

शिक्षा विभाग ने शिक्षक की सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिया है. इस बाबत चुनाव आयोग ने एलीमेंटरी शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए थे.

Teacher suspension on violation of code of conduct

By

Published : Jun 5, 2019, 7:23 AM IST

नाहन: लोकसभा चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर सिरमौर जिला में एक और सरकारी कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंशन की गाज शिक्षा विभाग में तैनात धगेड़ा स्कूल के पीईटी अमरजीत परमार पर गिरी है.

शिक्षा विभाग ने शिक्षक की सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिया है. इस बाबत चुनाव आयोग ने एलीमेंटरी शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए थे. इसी के बाद एलीमेंटरी शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर ने उक्त शिक्षक अमरजीत परमार को सस्पेंड कर दिया है.

बताया जा रहा है कि संबंधित शिक्षक पर कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने के आरोप है. निलंबित शिक्षक अमरजीत परमार का हैडक्वार्टर शिलाई कर दिया गया है. चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का सिरमौर जिला में यह चौथा मामला है.

इस पहले भी चुनाव के दौरान 3 कर्मचारियों को सस्पेंड किया जा चुका है. मामले की पुष्टि एलीमेंटरी विभग के शिक्षा उपनिदेशक विपन कुमार ने की है. कारण पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि निलंबित पीईटी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था. इसी के तहत एलीमेंटरी शिक्षा विभाग के डायरेक्टर से उन्हें निर्देश मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details