नाहनः सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने पंचायत स्तर पर कोविड-19 टास्क फोर्स का गठन किया है. साथ ही टास्क फोर्स की जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई है. टास्क फोर्स कमेटी में पंचायत प्रधान को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला प्रशासन के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित भी किया जाएगा. इस संबंध में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने विस्तार से जानकारी दी.
मीडिया से बात करते हुए डीसी बताया कि टास्क फोर्स कमेटी में विभिन्न विभागों के लोगों को शामिल किया गया है. ग्राम पंचायत प्रधान की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स में वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह, आशा कार्यकर्ता शामिल है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स कमेटी घर-घर का सर्वे करेंगी और यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उनके लिए टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी.
डीसी ने लोगों से की अपील
साथ ही यह कमेटी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की भी निगरानी करेंगी. डीसी द्वारा यह भी लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं, ताकि टेस्टिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसका समय पर इलाज हो सके.
वैक्सीनेशन के लिए लोगों को करें जागरूक