हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Task force committee meeting in Nahan: मारकंडा नदी में घरेलू सीवरेज का पानी गया तो कटेगा बिजली-पानी का कनेक्शन

डीसी सिरमौर की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजिन किया (Task force committee meeting in Nahan)  गया. बैठक में मारकंडा नदी (Markanda River in nahan HP) की स्वच्छता को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान डीसी सिरमौर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मारकंडा नदी में घरेलू सीवरेज का पानी गया, तो संबंधित घर के बिजली व पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

Task force committee meeting in Nahan
नाहन में टास्क फोर्स कमेटी बैठक

By

Published : Dec 31, 2021, 5:30 PM IST

नाहन:मारकंडा नदी (Markanda River in nahan HP) की स्वच्छता को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की (Task force committee meeting in Nahan) गई. बैठक में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मारकंडा नदी में घरेलू सीवरेज का पानी गया, तो संबंधित घर के बिजली व पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

डीसी ने त्रिलोकपुर क्षेत्र के आसपास के लोगों से शीघ्र ही सीवरेज पाइप लाइन का कनेक्शन लेने की अपील की ताकि मारकंडा नदी को साफ व स्वच्छ बनाया जा सके. उन्होंने संबंधित विभागों को त्रिलोकपुर कालाअंब के क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर घरेलू कूड़ा इकट्ठा कर उसका निष्पादन करने की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि कालाअंब-पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र के मद्देनजर जिला सिरमौर में 7 जनवरी से वायु प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया (Nahan campaign on air pollution) जाएगा. जिसमें सभी संबंधित विभाग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.

इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला के सभी एनजीओ व पर्यावरण प्रेमियों को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की. उन्होंने बताया कि कालाअंब-पांवटा साहिब क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नेचर पार्क स्थापित किए जाएंगे. बैठक के दौरान डीसी सिरमौर (DC Sirmaur on Markanda River) ने जिला वासियों से मारकंडा नदी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की (Markanda river cleanliness Meeting) है. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:पंजाब सरकार से सीख ले हिमाचल सरकार, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को सम्मानित करेगा देवभूमि सवर्ण समाज: रुमित सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details