नाहन:मारकंडा नदी (Markanda River in nahan HP) की स्वच्छता को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की (Task force committee meeting in Nahan) गई. बैठक में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मारकंडा नदी में घरेलू सीवरेज का पानी गया, तो संबंधित घर के बिजली व पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.
डीसी ने त्रिलोकपुर क्षेत्र के आसपास के लोगों से शीघ्र ही सीवरेज पाइप लाइन का कनेक्शन लेने की अपील की ताकि मारकंडा नदी को साफ व स्वच्छ बनाया जा सके. उन्होंने संबंधित विभागों को त्रिलोकपुर कालाअंब के क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर घरेलू कूड़ा इकट्ठा कर उसका निष्पादन करने की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि कालाअंब-पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र के मद्देनजर जिला सिरमौर में 7 जनवरी से वायु प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया (Nahan campaign on air pollution) जाएगा. जिसमें सभी संबंधित विभाग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.