नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र नाहन में 21 अक्तूबर को आयोजित होने वाले चुनाव को देखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. ये जानकारी निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा ने दी.
पच्छाद निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा ने कहा कि स्वीप गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक करना है, ताकि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को उनके घर-द्वार के पास मतदान प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व वोटर वैरीफाऐबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है.
नरेश वर्मा ने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में स्वीप के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सहायक आयुक्त विकास पच्छाद, शशांक गुप्ता व तहसीलदार विवेक नेगी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों नोडल अधिकारी अपनी टीमों के साथ विधानसभा क्षेत्र में नियमित स्वीप गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं.