हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव के लिए पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम,  शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य - उपचुनाव पच्छाद विधानसभा नाहन

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र नाहन में 21 अक्तूबर को आयोजित होने वाले चुनाव को देखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. स्वीप गतिविधियां आयोजित करने का उद्देश्य शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करना है.

Pachhad Assembly Constituency in nahan

By

Published : Oct 9, 2019, 11:05 AM IST

नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र नाहन में 21 अक्तूबर को आयोजित होने वाले चुनाव को देखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. ये जानकारी निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा ने दी.

पच्छाद निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा ने कहा कि स्वीप गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक करना है, ताकि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को उनके घर-द्वार के पास मतदान प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व वोटर वैरीफाऐबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है.

कर्मचारियों को बतातें निर्वाचक अधिकारी

नरेश वर्मा ने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में स्वीप के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सहायक आयुक्त विकास पच्छाद, शशांक गुप्ता व तहसीलदार विवेक नेगी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों नोडल अधिकारी अपनी टीमों के साथ विधानसभा क्षेत्र में नियमित स्वीप गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं.

नरेश वर्मा ने कहा कि लोगों को बताया जा रहा है कि भारतीय लोकतंत्र में सशक्त मतदाता एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान करना आवश्यक है. इसके अलावा मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप टीमें लोगों को बता रही हैं कि भारत के निर्वाचन आयोग ने पूर्ण रूप से त्रुटिरहित मतदान व्यवस्था बनाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं. उन्होंने बताया कि ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन को जोड़ा गया है, जिससे मतदाता को अपने द्वारा दी गई वोट की जानकारी मिल जाती है.

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र

नरेश वर्मा ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के तहत नगर पंचायत राजगढ़ व सराहां में प्रदर्शनियां लगाई गई हैं. आने वाले दिनों में विधानसभा क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी ऐसी प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी, ताकि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि स्थानीय महिला मंडलों, युवक मंडलों व गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग भी इस काम के लिए लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details