हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब व कालाअंब औद्योगिक क्षेत्रों में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान, इस दिन होंगे कार्यक्रम - नाहन न्यूज

सिरमौर प्रशासन 5 फरवरी को कालाअंब व 7 फरवरी को पांवटा साहिब क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी भी शिरकत करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दोनों औद्योगिक क्षेत्रों को 16 से 18 सेक्टर में बांटा गया है.

Swachta Abhiyan in Sirmaur
स्वच्छता कार्यक्रम सिरमौर

By

Published : Feb 4, 2020, 6:07 PM IST

नाहन:सिरमौर जिला को पॉलिथीन मुक्त बनाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत जिला प्रशासन ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन जिला के औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएगा.

प्रशासन 5 फरवरी को कालाअंब व 7 फरवरी को पांवटा साहिब क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी भी शिरकत करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दोनों औद्योगिक क्षेत्रों को 16 से 18 सेक्टर में बांटा गया है. उपायुक्त ने सभी लोगों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि पहले चरण में प्रशासन जागरूक करेगा. इसके बाद फिर भी कचरा फेंका जाता है, तो नियमानुसार चालान किए जाएंगे. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने 5 जून तक जिला को पॉलिथीन मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके तहत प्रशासन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा.
ये भी पढ़ें:दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के पक्ष में सीएम जयराम ने की जनसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details