हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Swachh Survekshan 2022: 400 साल पुराने शहर नाहन में चल रहा स्वच्छता सर्वेक्षण, इस बार रैंकिंग में अव्वल रहने का प्रयास - Swachh Bharat Mission

नगर परिषद नाहन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में अव्वल आने के लिए कमर कस ली है. दरअसल ऐतिहासिक शहर नाहन में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2022 in nahan) चल रहा है, जिसके तहत नगर परिषद सफाई व्यवस्था को और अधिक सुधारने के प्रयास कर रही (Swachh Survekshan 2022) है.

Swachh Survekshan 2022 in nahan
नाहन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022

By

Published : Mar 19, 2022, 3:31 PM IST

नाहन: 1621 में बसे करीब 400 साल पुराने ऐतिहासिक शहर नाहन में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2022 in nahan) चल रहा है, जिसके तहत यहां की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इस बार न केवल हिमाचल बल्कि देश भर में अव्वल स्थान पाया जा सके. दरअसल हर साल राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन (Swachh Bharat Mission) के तहत देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण चलाया जाता है. इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषद बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है.

बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नाहन नगर परिषद हिमाचल के स्तर नगर परिषदों की श्रेणी में अव्वल रही (Swachh Survekshan 2022) थी. जबकि शहर ने देश की 4242 शहरी निकायों में 147वां रैंक हासिल किया था. वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 2020 की तुलना में नाहन शहर स्वच्छता क्षेत्र में देश भर में 20 अंक नीचे लुढ़का था, लेकिन प्रदेश में अव्वल रहने में कामयाब हुआ था. लिहाजा बार रैंकिंग में और अधिक सुधार कर अव्वल रहने का प्रयास नगर परिषद नाहन कर रही है.

नाहन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1 मार्च से 31 मार्च तक देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है. इस सर्वेक्षण के तहत केंद्र से एक टीम शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर उठाए गए कदमों का जायजा लेने आती है. सर्वे के दौरान टीम गार्बेज कलेक्शन, डंपिंग साइट का जायजा लेने के बाद पॉइंट्स देती है. टीम शहरवासियों से भी फीडबेक लेगी. उन्होंने शहरवासियों से इस दिशा में नगर परिषद को सहयोग देने की अपील की.

बता दें कि नाहन शहर को पहले ही डस्टबिन मुक्त किया जा चुका है. यहां डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन का कार्य जारी है. इसके अलावा कूड़े का सही तरीके से निष्पादन, ठोस और तरल कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति जैसे कई अहम मापदंडों पर नगर परिषद ने बेहतर प्रयास किए है. यहां घर-घर से वाहन कूड़ा उठाने के लिए लगाए गए हैं. अहम बात यह भी है कि नगर परिषद के वाहनों में लगे लाउडस्पीकर से रोजाना शहरवासियों को स्वच्छता पर जागरूक भी किया जा रहा है. ऐसे में नगर परिषद इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में और बेहतर परिणाम की उम्मीद जता रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला के चौपाल में सड़क हादसा, नदी में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक...1 व्यक्ति की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details