नाहन: स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) के तहत आज जिला मुख्यालय नाहन में स्वच्छ सिरमौर अभियान (Swachh Sirmaur Abhiyan) के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आगाज हुआ. 1 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ जिला की एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर (ADC Sonakshi Singh Tomar) ने किया. अभियान के तहत एक माह में स्वच्छ सिरमौर अभियान के तहत 5484 किलोग्राम प्लास्टिक को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.
दरअसल स्वच्छ सिरमौर अभियान के शुभारंभ अवसर पर नाहन में स्वच्छता रैली भी निकाली गई, जिसमें डिग्री कॉलेज नाहन (Degree College Nahan) के एनएसएस के छात्रों व नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि इस विशेष सफाई अभियान के दौरान सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. साथ ही लोगों से भी अभियान में सहयोग की अपील की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग प्लास्टिक के बैग इस्तेमाल करना छोड़ दें और कूड़े का सही तरीके से निष्पादन करें, तभी इस तरह के अभियान को सफल बनाया जा सकता है.