यूपी, उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी रिपीट होगी सरकार ? क्या है इतिहास और मौजूदा हालात
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी करीब 3 दशक से सरकार रिपीट नहीं हुई, लेकिन दोनों राज्यों के नतीजों से भाजपा की बांछे खिल गई हैं. खासकर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के परिणाम के बाद बीजेपी खेमे में भारी उत्साह नजर आ रहा है, लेकिन काग्रेस के लिए पांचों राज्यों से बुरी खबर है. पंजाब से सरकार चली गयी तो उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी का जादू नहीं चला. चन्नी, सिद्धू, हरीश रावत जैसे चेहरे भी चुनाव हार गए. ऐसे में करीह 6 महीने बाद होने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) पर इन नतीजों का क्या और कितना असर पड़ सकता है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सीएम जयराम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam thakur on delhi tour) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (CM Jairam Thakur meet Union Home Minister) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. इसके अलावा सीएम ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से भी मुलाकात की है. सीएम ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से सिरमौर जिले के ट्रांस गिरि क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र और हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति घोषित करने का आग्रह किया. इसके अलावा सीएम ने राज्य के सेब उत्पादकों के हित में सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का आग्रह किया.यहां पढ़ें पूरी खबर...
चार राज्यों में जीत का मंत्र हिमाचल में भी दोहराएगी भाजपा- सुरेश भारद्वाज
देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत का जश्न हिमाचल प्रदेश में भी मनाया जा रहा है. राजधानी शिमला में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को लड्डू खिलाकर जीत की खुशी मनाई. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इन चुनावों में यह बात साफ हो गई कि अगर काम करोगे तो सरकार रिपीट भी हो सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
जनता का फैसला सर्वोपरि, लेकिन हिमाचल की राजनीति अन्य राज्यों से हटकर: विक्रमादित्य सिंह
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जो परिणाम (Vikramaditya Singh On Election result) पिछले कल आए हैं और जनता जनार्दन ने फैसला सुनाया है वो स्वीकार है. लेकिन हिमाचल प्रदेश की राजनीति अन्य राज्यों से हटकर है. हिमाचल प्रदेश के मुद्दों पर लोग विकास पर मतदान करते हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पांच राज्यों के परिणाम से ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, रघुविंद्रा सिंह बने प्रदेशाध्यक्ष
हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ (Himachal Private Bus Operator Association) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. शूलिनी निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रघुविंद्रा सिंह को संघ का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. नवगठित कमेटी के सदस्यों ने विधायक अरुण कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की. साथ ही, नवगठित कमेटी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उपहार स्वरुप तलवार भेंट की.यहां पढ़ें पूरी खबर...