नाहन:जिला सिरमौर के राजगढ़ विकास खंड के सुरेंद्र प्रकाश ने फूलों की खेती कर जिला के सफल किसानों में अपनी अलग पहचान बनाई है. यह सब प्रदेश सरकार की एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना से संभव हो पाया है. दरअसल ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया के गांव बरूडी के सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि उन्होंने उद्यान विभाग से फूलों की खेती (Flower farming in Sirmaur district) करने के लिए 10 लाख रुपये का ऋण लिया, जिस पर उन्हें पॉलीहाउस बनाने के लिए 85 प्रतिशत और फूल उगाने के लिए 302 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से अनुदान प्राप्त हुआ.
उन्होंने अपनी एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर 20 हजार फूलों के पौधे रोपित किए, जिससे उन्हें प्रतिवर्ष चार से पांच लाख रुपये की आय प्राप्त (Surendra Prakash earning five lakh rupees annually ) हो रही है. सुरेंद्र ने कहा कि बाजार में फूलों की मांग बहुत है. फूलों को वह चंडीगढ़ और फूल मंडी गाजीपुर दिल्ली भेज रहे हैं. जहां उन्हें फूलों के अच्छे दाम प्राप्त हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि फूलों की खेती के लिए उन्होंने चार-चार फीट के बेड बनाए हैं. बीच में डेढ़ फीट का रास्ता रखा है ताकि वह फूलों की देखभाल और कटिंग आसानी से कर सकें. वह फूलों की सिंचाई ड्रिप विधि से कर रहे हैं, जिससे उनके समय और पानी दोनों की बचत हो रही है.