पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में पंचायती चुनाव और नगर परिषद चुनाव का बिगुल बज चुका है. पांवटा नगर परिषद का अध्यक्ष पद इस बार अनारक्षित है जिसके चलते पांवटा के कुल 13 में से इस बार अनारक्षित पांच वार्डों पर उतारे जाने वाले प्रत्याशियों पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी हैं.
दोनों मुख्य राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करने में जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं. पांवटा साहिब में बीजेपी पंचायती चुनाव और नगर परिषद चुनाव को लेकर रणनीतियां बना रही है जिसको लेकर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पिछले दो-तीन दिनों से लगातार गिरिपार क्षेत्र का दौरे कर रहे हैं ताकि जल्द उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएं.
पार्षदों और पंचायत प्रधानों के नाम जल्द होंगे घोषित
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि पंचायती चुनाव और नगर परिषद चुनाव को लेकर उन्होंने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्थित पार्षदों, पंचायत प्रधान, बीडीसी और जिला परिषद के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से सभी पंचायतों के दौरे पर उन्होंने रणनीतियां बना ली है और अपने जीतने वाले और ईमानदार प्रतिनिधियों की जल्द घोषणा की जाएगी.