हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री पर फूटा कॉलेज छात्रों का गुस्सा, कहा: मिलने के लिए 10 मिनट भी नहीं दे पाए - students protest paonta sahib

राजकीय महाविद्यालय भरली के छात्रों ने सड़क को जाम कर शिक्षा मंत्री व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. छात्रों ने सरकार को मांगें पूरी न होने पर भूख हड़ताल चेतावनी दी है.

राजकीय महाविद्यालय भरली

By

Published : Sep 16, 2019, 11:46 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के राजकीय महाविद्यालय भरली के छात्रों ने सड़क पर चक्का जाम कर शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया है. छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री दो दिन से अपने सिरमौर प्रवास में है, लेकिन वे छात्रों से नहीं मिल रहे हैं.

कॉलेज के छात्रों ने कहा कि शिक्षा मंत्री दो अपने दो दिन के सिरमौर प्रवास के दौरान निजी कार्यों में ही अपना समय व्यतीत करते रहे. वह छात्रों को 10 मिनट भी नहीं दे पाए. प्रदर्शन कर रहे कॉलेज के छात्रों ने कहा कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज कॉलेज में सुविधाएं न होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर ही आरोप लगा रहे हैं.

वीडियो

वहीं, छात्रों का आरोप है कि शिक्षा मंत्री कॉलेज के कार्यक्रम में आए थे, लेकिन छात्र और छात्राओं के साथ डिग्री कॉलेज के भवन तक नहीं आए. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के भवन के निर्माण का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details