नाहन: जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले स्थानों में जमकर बर्फबारी के बाद शनिवार को सुबह थोड़े समय के लिए ही हल्की धूप खिली, लेकिन नौ बजे के बाद फिर से आसमान में बादल छा गए.
नाहन में ऊंचाई वाले स्थानों जमकर हो रही बर्फबारी, बर्फबारी के बीच प्री बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचे बच्चे - नाहन में बर्फबारी न्यूज
जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले स्थानों में जमकर बर्फबारी के बाद शनिवार को सुबह थोड़े समय के लिए ही हल्की धूप खिली, लेकिन नौ बजे के बाद फिर से आसमान में बादल छा गए.
बता दें कि जिला की 54 पाठशालाओं में दसवीं कक्षा की प्री बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और बच्चे शनिवार को कड़काड़ती ठंड में नोहराधार व हरिपुरधार की पाठशाला में प्री बोर्ड की परीक्षा देने के लिए पैदल पहुंचे. साथ ही क्षेत्र में बर्फबारी होने की वजह से बागवानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद है.
बता दें कि पिछले शुक्रवार को भी बच्चे बर्फबारी के बीच परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे. ऐसे में जहन में एक सवाल उठता है कि शिक्षा विभाग बच्चों की शीतकालीन परीक्षाएं तो करवाती है, मगर ठंड से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं किे जाते. इसके अलावा बर्फबारी होने की वजह से क्षेत्रों में पानी, बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद है.