नाहन: सिरमौर जिला के कॉलेजों में प्राध्यापकों की कमी को लेकर आए दिन छात्र विरोध जता रहे हैं. जिला के संगड़ाह कॉलेज के बाद अब हरिपुरधार कॉलेज के छात्र प्राध्यापकों की कमी को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. दरअसल हरिपुरधार कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी को लेकर छात्र संगठन एसएफआई के बैनर तले दर्जनों छात्रों ने रोष रैली निकाली और नायब तहसीलदार के जरिये सरकार को ज्ञापन भेजा.
शिक्षक ना होने से लोगों को हो रही परेशानी
एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि हरिपुरधार कॉलेज में मात्र दो प्राध्यापक हैं. जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. उन्होंने इस बात पर विरोध जताया कि कुछ दिन पहले हरिपुरधार कॉलेज से 2 प्राध्यापकों को डेपुटेशन पर संगड़ाह कॉलेज भेजा गया. जिसका असर हरिपुरधार कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है.
नायब तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में छात्र संगठन एसएफआई ने चेतावनी दी है कि अगर आगामी सोमवार तक प्राध्यापकों को कॉलेज में नियुक्त नहीं किया गया, तो कॉलेज के सभी छात्रों को लामबंद किया जाएगा.