हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में छात्र-अभिभावक संघ की हुई बैठक, निजी स्कूलों पर मनमानी फीस लेने का आरोप - अभिभावकों ने सरकार से लगाई गुहार

नाहन में छात्र-अभिभावक संघ की बैठक हुई. इस दौरान छात्र अभिभावक संघ के मुख्य सलाहकार आशीष कुमार ने बताया कि कोरोना काल में राहत देने के बजाय अतिरिक्त फंड स्कूल प्रबंधन द्वारा वसूले जा रहे हैं. कई तरह के फंड वसूलने के लिए ट्यूशन फीस को बढ़ा दिया गया है.

student parent association meeting held in nahan
नाहन में छात्र-अभिभावक संघ की हुई बैठक

By

Published : Apr 18, 2021, 3:12 PM IST

नाहन: प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी निजी स्कूलों की मनमानी को देखते हुए अब अभिभावक खुलकर सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में भी जिला सिरमौर छात्र अभिभावक संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने रणनीति तैयार की.

निजी स्कूलों पर मनमर्जी से फीस वसूलने के आरोप

बैठक में निजी स्कूल संचालकों की खुलेआम मनमानी पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही कहा गया कि मनमर्जी से स्कूलों द्वारा अभिभावकों से फीस वसूली जा रही है. वहीं, सरकार भी निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर गंभीर नहीं है, जिसका खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है.

वीडियो

निजी स्कूलों पर गंभीर आरोप

छात्र अभिभावक संघ के मुख्य सलाहकार आशीष कुमार ने बताया कि कोरोना काल में राहत देने के बजाय अतिरिक्त फंड स्कूल प्रबंधन द्वारा वसूले जा रहे हैं. कई तरह के फंड वसूलने के लिए ट्यूशन फीस को बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी निजी स्कूल के भीतर पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन का भी सही तरीके से गठन नहीं किया गया है, ताकि स्कूल प्रबंधनों द्वारा अपनी मनमर्जी से फैसले लिए सके.

अभिभावकों ने सरकार से लगाई गुहार

उधर अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधक द्वारा अपनी मर्जी के मुताबिक फीस ली जा रही है. उनके बच्चे घर बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में क्यों स्कूल प्रबंधन उनसे अतिरिक्त फंड वसूल कर रहा है. अभिभावकों ने सरकार से सरकार इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है.

गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावकों द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है. मगर अभी तक सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लगा पाई है. नतीजतन अब अभिभावक खुलकर सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व CM वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details