हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर गिरफ्तार - rumit thakur arrested by nahan police

सवर्ण आयोग के गठन को लेकर राज्य सरकार पर लगातार हमला बोल रहे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर को दलित शोषण मुक्ति मोर्चा की शिकायत पर नाहन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई है. बीते शनिवार को दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर ने एसपी सिरमौर को एक ज्ञापन में कुछ बिंदुओं का हवाला देकर रुमित सिंह ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

rumit thakur arrested by nahan police
रुमित सिंह ठाकुर

By

Published : Feb 7, 2022, 6:38 AM IST

Updated : Feb 7, 2022, 8:39 AM IST

नाहन: देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर गिरफ्तार को रविवार की देर रात नाहन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खुद रुमित सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी गिरफ्तारी की जानकारी साझा की है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई है.

दरअसल, सवर्ण आयोग के गठन को लेकर राज्य सरकार पर लगातार हमला बोल रहे रुमित ठाकुर को दलित शोषण मुक्ति मोर्चा की शिकायत पर नाहन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले पर स्पष्ट तौर पर बोलने से कतरा रहे हैं, लेकिन जानकारी यह मिल रही है कि मामला दर्ज करने के बाद ही रुमित ठाकुर की गिरफ्तारी की गई है.

रुमित ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लगातार देवभूमि क्षत्रिय संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार यानी आज नाहन कूच करने को भी कहा जा रहा है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर की पत्नी ने भी फेसबुक पर लाइव आकर रुमित की गिरफ्तारी की बात कही है.


बता दें कि बीते शनिवार को दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर ने एसपी सिरमौर को एक ज्ञापन में कुछ बिंदुओं का हवाला देकर रुमित सिंह ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. बताया जा रहा है कि इसी मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर रुमित ठाकुर की गिरफ्तारी की है. वहीं, जब डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने की जानकारी तो है, लेकिन रुमित ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर उनके पास स्पष्ट जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जहरीली शराब मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, 2 दिन में 15 मामले दर्ज

Last Updated : Feb 7, 2022, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details