नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया (State level badminton competition in Nahan) जा रहा है. बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता का आज डीसी सिरमौर आरके गौतम (DC Sirmaur RK Gautam) ने शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंडर-19 व सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए नाहन का चयन किया गया हैं.
यह जिला सिरमौर के लिए प्रसन्ता की बात है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन (Himachal Pradesh Badminton Association) व सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है और उन्हें बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध होता है. वहीं हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष केके शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों से करीब 120 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है.