हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश सरकार ने यमुना नदी के चैनेलाइजेशन के लिए जारी किया 251 करोड़ का टेंडर: सुखराम चौधरी - पांवटा साहिब के दौरे पर सुखराम चौधरी

प्रदेश सरकार द्वारा यमुना नदी को चैनेलाइजेशन करने के लिए 251 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है, जिससे क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा. ये जानकारी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने प्रवास दौरे के दौरान दी.

Sukhram Chaudhary visit paonta sahib
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 23, 2020, 10:21 AM IST

पांवटा साहिब:उपमंडल में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी तीन दिन के प्रवास पर हैं. इसी बीच उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जन समस्याएं सुनी और संगठन के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. मीटिंग में जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे और संगठन को मजबूती देने के लिए विभिन्न मुद्दों पर बातें की गई.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब में विकास कार्य को पंख लग चुके हैं और पिछले ढाई साल से जयराम सरकार में अनगिनत विकास कार्य किए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा यमुना नदी को चैनेलाइजेशन करने के लिए 251 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है, जिससे क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा.

वीडियो.

सुखराम चौधरी ने बताया कि आने वाले समय में बाता नदी के चैनेलाइजेशन के लिए भी प्रदेश सरकार से 6 करोड़ रुपये जल्द ही प्राप्त होंगे, जिससे पांवटा साहिब के सभी किसानों को भूमि कटाव की समस्या से निजात मिलेगा. उन्होंने कहा कि चैनेलाइजेशन होने से जिन किसानों की भूमि का बरसात में कटाव होता था. उन किसानों की जमीन का अब कटाव नहीं होगा.

बता दें कि उत्तराखंड से हरियाणा की सीमा तक यमुना नदी के तट को बाढ़ से नियंत्रित करने के लिए कार्य किया जाएगा. यमुना नदी के तट के करीब 32 किमी क्षेत्र में से 20 किमी क्षेत्र भूमि कटाव के लिए संवेदनशील है. तटीकरण होने से करीब 428.11 हेक्टेयर जमीन को भी यमुना नदी की बरसात में आने वाली बाढ़ से होने वाले भूमि कटाव और फसलों को होने वाली क्षति से सुरक्षा मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें:एक छोटे बच्चे ने चुराया कंगना का दिल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details