हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग, बिंदल के आरोपों पर सोलंकी ने फिर दागे सवाल

प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक नाहन सहित धारटीधार क्षेत्रों में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन वह केवल एक ऐसा मुख्य सड़क मार्ग बता दें, जिनका निर्माण पिछले 5 साल में विधायक ने करवाया हो.

बीजेपी-कांग्रेस
नाहन

By

Published : Oct 10, 2021, 12:45 PM IST

नाहन:विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग लगातार तेज हो रही है. कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद विधायक डॉ. राजीव बिंदल (MLA Dr. Rajiv Bindal) द्वारा विपक्ष पर नाहन विधानसभा क्षेत्र की लंबे अरसे तक अनदेखी करने के आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने एक बार फिर तीखे सवाल दागे हैं. साथ ही विधायक बिंदल को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा कि नाहन विधानसभा में पिछले 30-40 सालों में करवाए गए कार्यों को लेकर कांग्रेस को विधायक बिंदल से किसी तरह के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने विधायक बिंदल से नाहन के विकास को लेकर कई सवाल पूछते हुए जवाब मांगा है

प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने विधायक डॉ. राजीव बिंदल द्वारा दिए गए बयान को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि भाजपा विधायक नाहन सहित धारटीधार क्षेत्रों में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन वह केवल एक ऐसा मुख्य सड़क मार्ग बता दें, जिनका निर्माण पिछले 5 साल में विधायक ने करवाया हो. पूरे विधानसभा क्षेत्र में विधायक ने कितने स्कूल अपग्रेड करवाएं, उसका भी ब्यौरा दें.

बीजेपी-कांग्रेस

सोलंकी ने कहा कि नेशनल हाइवे-07 पर 2013-14 में जब बादल फटने से बड़े स्तर पर भूस्खलन हुआ था, उस दौरान कांग्रेस शासन में इसकी डीपीआर तैयार की गई थी. कालाअंब से लेकर धौलाकुआं तक 55 करोड़ रुपये की राशि कांग्रेस शासन में ही जारी की गई थी, जिसका कार्य भी प्रगति पर था. मगर इसका कार्य भाजपा सरकार के दौरान पूरा हुआ लिहाजा नेशनल हाइवे को लेकर विधायक का कोई योगदान नहीं है.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि लंबे समय से नाहन शहर के आर्मी-सिविलंस के बीच चल रहे विवाद का आज तक कोई हल नहीं निकला. विधायक इस मुद्दे पर भी केवल राजनीति करते आ रहे हैं. विधायक यह भी बताएं कि आखिर इस मुद्दे पर भी क्या प्रगति हुई है. नाहन फाउंडरी में क्राफट विपेज के दिखाए सपने का क्या हुआ. जमटा से चूड़धार रोपवे के सपने का क्या हुआ.

सोलंकी ने कहा कि विधायक बिंदल पिछले 30-40 सालों से कांग्रेस पर अनदेखी करने के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन नाहन एक ऐतिहासिक शहर है. जिला सिरमौर से हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार भी हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस को विधायक से विकास के मामले में किसी तरह के सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जब-जब कांग्रेस की सरकारें बनी है, तब-तब यहां काम हुए हैं.

बता दें कि, 8 अक्तूबर को नाहन में कांग्रेस ने बिजली-पानी-सड़क व स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर विधायक बिंदल सहित सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. साथ ही 30 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है. वहीं, इसी पर विधायक बिंदल ने कांग्रेस पर पलटवार किया था, जिसके जवाब में कांग्रेस ने एक बार फिर विधायक पर नाहन के विकास को लेकर सवाल दाग डाले हैं.

ये भी पढ़ें : शिमला: रेस्टोरेंट के किचन में भड़की आग, अफरा-तफरी का माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details