नाहन:विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग लगातार तेज हो रही है. कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद विधायक डॉ. राजीव बिंदल (MLA Dr. Rajiv Bindal) द्वारा विपक्ष पर नाहन विधानसभा क्षेत्र की लंबे अरसे तक अनदेखी करने के आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने एक बार फिर तीखे सवाल दागे हैं. साथ ही विधायक बिंदल को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा कि नाहन विधानसभा में पिछले 30-40 सालों में करवाए गए कार्यों को लेकर कांग्रेस को विधायक बिंदल से किसी तरह के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने विधायक बिंदल से नाहन के विकास को लेकर कई सवाल पूछते हुए जवाब मांगा है
प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने विधायक डॉ. राजीव बिंदल द्वारा दिए गए बयान को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि भाजपा विधायक नाहन सहित धारटीधार क्षेत्रों में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन वह केवल एक ऐसा मुख्य सड़क मार्ग बता दें, जिनका निर्माण पिछले 5 साल में विधायक ने करवाया हो. पूरे विधानसभा क्षेत्र में विधायक ने कितने स्कूल अपग्रेड करवाएं, उसका भी ब्यौरा दें.
सोलंकी ने कहा कि नेशनल हाइवे-07 पर 2013-14 में जब बादल फटने से बड़े स्तर पर भूस्खलन हुआ था, उस दौरान कांग्रेस शासन में इसकी डीपीआर तैयार की गई थी. कालाअंब से लेकर धौलाकुआं तक 55 करोड़ रुपये की राशि कांग्रेस शासन में ही जारी की गई थी, जिसका कार्य भी प्रगति पर था. मगर इसका कार्य भाजपा सरकार के दौरान पूरा हुआ लिहाजा नेशनल हाइवे को लेकर विधायक का कोई योगदान नहीं है.