नाहनः प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत पर जुबानी हमला बोला है. मंगलवार को नाहन में पत्रकारों से बातचीत में सुरेश कश्यप ने प्रदेश में तीसरे मोर्चे के गठन में लगे पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत को महत्वकांक्षी करार दिया है.
साथ ही कहा कि हर चुनाव में डॉ. राजन सुशांत खुद को प्रोजेक्ट करने का प्रयास करते हैं, लेकिन हिमाचल का इतिहास उठा कर देखें, तो प्रदेश में तीसरी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं रहा है.
नाहन में सांसद सेवा केंद्र के उद्घाटन के बाद पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं रहा है. समय-समय पर कई लोगों ने तीसरी पार्टी बनाने के प्रयास किया है. हिमाचल का इतिहास देखें तो प्रदेश में केवल दो ही पार्टियों का सिस्टम है.
इसके अलावा राजन सुशांत ने अलग से पार्टी बनाए जाने से हिमाचल की राजनीति में कोई बदलाव होने वाला नहीं है. सुरेश कश्यप ने कहा कि चुनाव के समय डॉ. राजन सुशांत हर बार ही नई पार्टी का गठन करते हैं, लेकिन हर बार असफल रहते हैं. लिहाजा इस बार भी तीसरी पार्टी का कोई अस्तित्व हिमाचल में नहीं होगा.
पत्रकारवार्ता में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जहां केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार के कार्यों की खूब सराहना की. वहीं, विपक्ष पर भी आरोप लगाया कि देश सहित प्रदेश में हो रहा विकास कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा है.