नाहन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल रविवार को उपमडंल नाहन पहुंचे और सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी. इस दौरान राजीव बिंदल ने आम जनता की समस्याएं भी सुनी और कुछ का मौके पर ही निपटारा किया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजीव बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों ने पिछले 6 सालों में देश की दशा और दिशा बदली है. उन्होंने कहा कि मन की बात से हमेशा ही समाज को नई प्रेरणा मिली है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा मन की बात कार्यक्रम में महत्वपूर्ण विषय उठाते हैं.