हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज नाहन स्टॉफ नर्स कोरोना पॉजीटिव, संक्रमित मरीज का किया था इलाज - स्टॉफ नर्स कोरोना पॉजीटिव

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में स्टॉफ नर्स 22 अगस्त को ऑर्थो वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आई थी. इसके बाद नर्स तीन दिन से होम क्वारंटाइन थी. मरीज को स्टॉफ नर्स ने अटेंड किया था. जिसके बाद शनिवार को नर्स पॉजिटिव पाई गई.

Staff nurse found corona positive at Medical College Nahan
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन

By

Published : Aug 29, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 6:01 PM IST

नाहनः प्रदेश में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जिला के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की एक और स्टॉफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. शनिवार सुबह लिए गए कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेंद्रू ने मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि

बताया जा रहा है कि यह स्टॉफ नर्स भी 22 अगस्त को ऑर्थो वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आई थी. इसके बाद नर्स तीन दिनों से होम क्वारंटाइन थी. इस मरीज को स्टॉफ नर्स ने अटेंड किया था.

बता दें कि इससे पहले वीरवार को देर रात मेडिकल कॉलेज की एक अन्य स्टॉफ नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से 22 अगस्त को शिलाई के टटियाना के एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद न तो आर्थो वार्ड सील किया गया और न ही नर्स को होम आइसोलेट किया गया. यह नर्स नाइट ड्यूटी पर तैनात थी. वहीं, शनिवार को पॉजिटिव आई दूसरी स्टॉफ नर्स ने भी उक्त मरीज को डे शिफ्ट में अटेंड किया था.

ऑर्थो वार्ड में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में और कितने लोग आए हैं, इसका पता लगना अभी बाकि हैं. वहीं, ड्यूटी पर तैनात दोनों स्टॉफ नर्स के संपर्क में कितने लोग आए हैं. इसकी भी जानकारी नहीं है. साथ ही मेडकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जोकि प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है.

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेंद्रू ने मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं, मेडिकल कॉलेज में भी एहतियातन आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःयूजी की स्थगित परीक्षाओं की नई डेट शीट जारी, यहां से लें पूरी जानकारी

Last Updated : Aug 29, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details