हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ननकाना साहिब के हमले के दोषियों को पकड़ने के लिए पाकिस्तान पर बनाया जाए दबाव: लोंगोवाल - ननकाना साहब हमले में पाकिस्तान पर बने दबाव

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के ऐतिहासिक पांवटा साहिब गुरुद्वारा में शुक्रवार को एसजीपीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल पहुंचे. इसी बीच उन्होंने ननकाना साहब हमले की जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को पकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि वहां मौजूद सिख धर्म के लोग सुरक्षित हो सके.

Ssc President Statement On Nankana Sahib Attack In Paonta Sahib
गोविंद सिंह लोंगोवाल

By

Published : Jan 10, 2020, 5:21 PM IST

पांवटा साहिब: शुक्रवार को एसजीपीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल की अध्यक्षता में ऐतिहासिक पांवटा साहिब गुरुद्वारा में बैठक का आयोजन किया गया था. इसी बीच उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ननकाना साहब गुरूद्वारा पर हुए हमले के बाद सिख धर्म के लोग डर-डर के जी रहे हैं. सिख धर्म के ननकाना में खुशी से रह सकें इसके लिए केंद्र सरकार पाकिस्तान परर दबाव बनाए .

वीडियो

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़कों पर जमी बर्फ, आवाजाही में हो रही परेशानी

एसजीपीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने बताया की बीते दिनों पाकिस्तान में सिखों के प्रमुख धर्म स्थल ननकाना साहब में एक संप्रदाय ने हमला किया और सिख समुदाय के लोगों को अपशब्द कहे गए. उन्होंने बताया कि सिख धर्म के लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार को भी दबाव बनाना चाहिए, ताकि पाकिस्तान के ननकाना साहब में मौजूद सिखों के साथ ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details