पावंटा साहिब: सिरमौर जिला के उपमडंल पावंटा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने खिलाड़ियों और लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की.
पावंटा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आगाज, परिवहन मंत्री रहे मुख्यातिथि
उपमडंल पावंटा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसी बीच परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने लोगों और खिलाड़ियों ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से 95 प्रतिशत सड़क हादसे होते हैं, जबकि कुछ प्रतिशत हादसे सड़क खराब होने की वजह से होते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने पिता को जागरूक करना चाहिए कि वो नशा में गाड़ी न चलाए.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोगोें को बाइक हेलमेट और कार सीट बेल्ट पहनकर चलाना चाहिए. ऐसा करने से सड़क हादसों में कम कैजुअल्टी होगी और चालान भी नहीं काटेगा. उन्होंने बताया कि आम जनता को परेशानी से बचाने के लिए 500 मीटर दूर खुले में ही गाड़ी पार्क करना चाहिए.