नाहन: 26 अक्टूबर से फ्रांस के एलवी में आयोजित होने वाली अल्ट्रामैरॉथन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हिमाचली धावक सुनील शर्मा खूब अभ्यास कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वो अपने प्रदर्शन को वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी जारी रखेंगे.
दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए इंडिया से 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें प्रदेश से सुनील शर्मा का चयन किया गया है. बता दें कि इसी साल 20 व 21 जुलाई को बेंगलुरु में 24 घंटे की स्टेडियम रन भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित की गई थी. जिसमें सुनील शर्मा ने विजेता बने. वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन के लिए इस रन में 205 किलोमीटर दौड़ने का टारगेट रखा गया था और उन्होंने इसे 215 किलोमीटर दौड़कर पूरा किया था.