नाहन: कहते हैं, यदि जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो हर मुश्किलों का डटकर सामना कर सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के विवेक ने. दरअसल नाहन निवासी विवेक कुमार बचपन से ही दिव्यांग हैं, लेकिन अपनी हिम्मत के बल पर उसने जमा दो की पढ़ाई पूरी की और अब अपने पुश्तैनी कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं. मिट्टी से बने दीपक, बर्तन बनाना विवेक का पुस्तैनी कारोबार है.
वैसे तो वह सालभर दुकान संभालता है. परंतु त्योहारी सीजन में वह अकेले ही पूरी दुकान को संभाल कर परिवार को सहयोग दे रहा है. इन दिनों विवेक अपने बड़े भाई आशीष के साथ शहर के मुख्य बाजार में दुकान संभाल रहा है. विवेक कुमार की मानें तो आदमी को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और हर चुनौती का हिम्मत से मुकाबला करना चाहिए.
बातचीत में विवेक कुमार ने बताया कि वह एक दिव्यांग है, लेकिन उसके हौसले किसी से कम नहीं है. वह परिवार के कार्य में पूरा सहयोग दे रहा है. उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और हिम्मत से मुकाबला करना चाहिए.