सिरमौर: उत्तराखंड, यूपी राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है. पांवटा साहिब की सीमाएं उत्तराखंड और यूपी के साथ लगती हैं, ऐसे में नशा तस्कर सक्रिय हो जाते हैं. जिसको लेकर पुलिस कप्तान ओमापति जम्वाल (Omapati Jamwal Paonta tour) ने शुक्रवार को बेहराल, गोविंदघाट, बेरियर,खोदरी माजरी, किलोड, और जोग नाको का दौरा किया और जवानों को कोरोना नियमों का पालन करने के साथ ही पड़ोसी राज्यों में आवाजाही कर रहे हर छोटे-बड़े वाहन सहित लोगों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर एसपी सिरमौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दोनों राज्यों के चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है. सुरक्षा को लेकर नई और व्यापक पैमाने पर रणनीति तैयार की गई है. उत्तराखंड और यूपी की तरफ से आने वाले लोगों की सघन जांच तो की ही जाएगी. इसके साथ ही अन्य बेरियल पर भी पुलिस बल मौजूद रहेंगे.