हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊर्जा मंत्री से मिले SP सिरमौर खुशाल चंद शर्मा, कई मुद्दों पर हुई बात

एसपी सिरमौर खुशाल चंद शर्मा ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के साथ शिष्टाचार बैठक की. मुलाकात के बाद एसपी सिरमौर खुशाल चंद शर्मा ने शहर के यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और सभी पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था ठीक ढंग से चलाने को लेकर दिशा निर्देश दिए.

SP Sirmaur meets Power Minister
एसपी सिरमौर

By

Published : Nov 14, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 9:59 AM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के नवनियुक्त नए एसपी खुशाल चंद शर्मा ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.

वहीं, ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के बाद एसपी सिरमौर खुशाल चंद शर्मा ने शहर के यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और सभी पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था ठीक ढंग से चलाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. एसपी सिरमौर खुशाल चंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की है. ट्रैफिक नियमों का पालन लोग पुलिस के लिए नहीं बल्कि अपने और अपने परिजनों के लिए करें.

वीडियो रिपोर्ट

एसपी सिरमौर ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सड़क हादसों पर लगाम लगेगी. अगर लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि कि लोग दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाए लेकिन सरकार के जारी गाइडलाइंस का पालन करें. त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. लोग बाजारों में हुडदंग न मचाए.

ये भीपढ़ें:त्योहारी सीजन के चलते एक्शन मोड में फूड सेफ्टी विभाग, लाइसेंस जांच और सैंपलिंग प्रक्रिया हुई तेज

ये भी पढे़ं-चाइना का 'दिवाला' निकालेगी ये दिवाली! इस बार सिर्फ स्वदेशी...नो चाइनीज

Last Updated : Nov 14, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details