नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में अब भी बहुत से लोग कोरोना महामारी के बीच मास्क न पहनने को अपनी शान समझ रहे हैं. ऐसे में वह न केवल वह खुद को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी दांव पर लगाने से परहेज नहीं कर रहे हैं.
एसपी सिरमौर ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि मास्क को लेकर अब भी अनदेखी बरती जा रही है. लिहाजा पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से सख्ती के साथ नियमों की पालना करने की अपील की है. एसपी ने जिलावासियों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है और खतरा अभी भी बरकरार है. लोगों को मास्क पहनना चाहिए. लोग सोशल डिस्टेंसिंग, सार्वजनिक स्थलों पर न थूकना, मास्क पहनने आदि नियमों का पालन करें.