हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में लोग नहीं पहन रहे मास्क, SP की लोगों से नियमों का पालन करने की अपील

पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से सख्ती के साथ नियमों की पालन करने की अपील की है. एसपी ने जिलावासियों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है और खतरा अभी भी बरकरार है.

sirmaur
sirmaur

By

Published : Jul 18, 2020, 10:23 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में अब भी बहुत से लोग कोरोना महामारी के बीच मास्क न पहनने को अपनी शान समझ रहे हैं. ऐसे में वह न केवल वह खुद को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी दांव पर लगाने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

एसपी सिरमौर ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि मास्क को लेकर अब भी अनदेखी बरती जा रही है. लिहाजा पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से सख्ती के साथ नियमों की पालना करने की अपील की है. एसपी ने जिलावासियों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है और खतरा अभी भी बरकरार है. लोगों को मास्क पहनना चाहिए. लोग सोशल डिस्टेंसिंग, सार्वजनिक स्थलों पर न थूकना, मास्क पहनने आदि नियमों का पालन करें.

वीडियो रिपोर्ट

एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि यह नियम आम जनता की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं. इसकी पालना से वह खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित रखेंगे. एसपी ने कहा कि जिलावासियों से निवेदन है कि कृपया इस दिशा में जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग दें और नियमों का कड़ाई के साथ पालन करें. उल्लेखनीय है कि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को ही कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. ऐसे में सभी की यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि जो नियम सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर बनाए हैं, उनका सख्ती से पालन करें, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें:गली सड़ी हालत में झाड़ियों से मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details