पांवटा साहिबः कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. प्रदेश में इमरजेंसी में भी सफर करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सिरमौर जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने मंगलवार को पांवटा साहिब के सीमांत क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया व उन्हें चौकस रहने को कहा.
इस दौरान जवानों को पीपीई किट भी उपलब्ध करवाई गई. वहीं, अजय कृष्ण शर्मा ने जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मास्क का प्रयोग करें और समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें. उन्होंने कहा कि वे अपनी सुरक्षा के लिए वाहनों के कागजों को हाथ ना लगाएं, कागजों को दूर से ही देखें. जांच के दौरान अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्ष्ण दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें.