नाहन: जिला मुख्यालय नाहन वार्ड नंबर 6 और 13 के कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. आदेशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन का क्षेत्र पश्चिम दिशा में नाले के साथ पेट्रोल पंप के पास बलिंदर के घर से लेकर दक्षिण दिशा में दलवीर सिंह के घर तक, पश्चिम दिशा में दलवीर सिंह के घर से नानक चंद के घर के साथ लगते रास्ते से लेकर सिविल सप्लाई के गोदाम तक, पूर्व दिशा में सिविल सप्लाई के गोदाम से पपिंदर सिंह के घर तक और वहां से लेकर इकबाल सिंह से घर तक, जिसमें राष्ट्रीय उच्चमार्ग के दोनों तरफ की दुकानें भी शामिल हैं.
डीसी आरके परूथी ने कहा कि इस क्षेत्र में रह रहे लोगों को एक स्थान पर एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी. आपातकालीन स्थिति को छोड़कर उन्हें अपने घरों के अंदर ही रहना होगा. इसके अलावा वार्ड नंबर 6 और 13 का शेष क्षेत्र एवं वार्ड नंबर 7 और 11 का संपूर्ण क्षेत्र बफर जोन घोषित किया गया है. कोई भी व्यक्ति इस कंटेनमेंट क्षेत्र की सीमाओं के भीतर किसी भी प्रकार का समारोह इत्यादि का आयोजन नहीं करेगा. इस क्षेत्र में दवाइयों की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी.