हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Soldier Tika Ram funeral: सिरमौर में सैन्य सम्मान के साथ सैनिक टीका राम का अंतिम संस्कार, उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ दिया था दम - military honors in Sirmaur

भारतीय सेना के जवान टीका राम का आज उनके (Soldier Tika Ram funeral) पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. दरअसल दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन होने के बाद सैनिक टीका राम की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव झकांडों पहुंचाया गया, जहां आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और माटी का एक ओर लाल पंचतत्व में विलीन हो गया. सैन्य टुकड़ी ने सैनिक टीका राम को आखिरी सलामी दी.

Soldier Tika Ram funeral
सिरमौर में सैन्य सम्मान के साथ सैनिक टीका राम का अंतिम संस्कार

By

Published : Jun 7, 2022, 8:38 PM IST

नाहन:भारतीय सेना के जवान टीका राम का आज उनके (Soldier Tika Ram funeral) पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. सैनिक टीका राम एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे. करीब 4 माह बाद वह जिंदगी की जंग हार गए और बीते रोज सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. स्व. टीका राम सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के तहत झकांडों पंचायत के रहने वाले थे.

दरअसल दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन होने के बाद सैनिक टीका राम की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव झकांडों पहुंचाया गया, जहां आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और माटी का एक ओर लाल पंचतत्व में विलीन हो गया. सैन्य टुकड़ी ने सैनिक टीका राम को आखिरी सलामी दी. वहीं अपने बेटे को अपनी विदाई देने के लिए सैंकड़ों ग्रामीण भी सैनिक टीका राम की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

सिरमौर में सैन्य सम्मान के साथ सैनिक टीका राम का अंतिम संस्कार

बता दें कि सैनिक टीका राम 26 पंजाब रेजिमेंट के (Tika Ram died at delhi hospital) अतंर्गत पठानकोट में तैनात थे. अपनी यूनिट से जनवरी में नवजात बेटी रघुवंशी एवं पत्नी रवीना से मिलने के लिए वह छुट्टी लेकर घर आए थे. इसी बीच दुर्भाग्यवश 10 फरवरी को पांवटा सहिब में एक सड़क हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सेन्य अस्पताल दिल्ली ले जाया गया और तब से लेकर अब तक वह जिंदगी से जंग लड़ रहे थे. मगर उपचार के दौरान 6 जून को दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

सैनिक टीका राम (फाइल फोटो).

वहीं, सैनिक टीका राम के पिता लायक राम, माता गुलाबी (Injured Soldier of Sirmaur) देवी, पत्नी रवीना एवं नवजात रघुवंशी, भाई जवाहर व दिनेश दिन रात अपने चहेते टीका राम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते रहे और पलके बिछाए अपने लाडले के घर आने की राह देखते रहे, लेकिन भाग्य को कुछ ओर ही मंजूर था. अपने वीर सपूत को खोने से जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं क्षेत्र में भी शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें-Injured Soldier of Sirmaur: 4 महीने बाद जिंदगी की जंग हारा 26 वर्षीय सैनिक, दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details