नाहन: भाजपा नेत्री दयाल प्यारी से कथित बदसलूकी और उनपर जातिसूचक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वीरवार को दयाल प्यारी को न्याय दिलाने के लिए शिमला से सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित अपने साथियों के साथ डीसी ऑफिस नाहन पहुंचे. उनके साथ सीपीआईएम के राज्य कमेटी सदस्य हरदेव शर्मा व अंबेडकर राइट पार्टी आफ इंडिया के सचिव सुरेंद्र सिंह ने सरकार से भाजपा नेता बलदेव भंडारी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सांकेतिक धरने पर बैठ गए हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने कहा कि सीएम की मौजदूगी में दयाल प्यारी से की गई बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. दयाल प्यारी सरीखे कई महिलाओं से बदतमीजी और उनका उत्पीड़न होता रहा है. दयाल प्यारी ने पार्टी में रहकर जो हिम्मत दिखाई है, वह सराहनीय है. जो आरोप दयाल प्यारी ने लगाए हैं, उसके मुताबिक सरकार भाजपा नेता पर कार्रवाई अमल में लाए.
ये भी पढ़ें: राठौर ने पीएम मोदी से पूछा सवाल, क्या हुआ 2104 में किए वादों का