हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास, नाहन में निशुल्क सिलाई मशीन का वितरण

नाहन में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में निशुल्क सिलाई मशीनें वितरित करना था. नाहन विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं स्वावलंबी बने, इसको लेकर बुधवार को 135 महिलाओं को संबंधित विभाग के माध्यम से स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने निशुल्क सिलाई मशीनें वितरित की.

महिलाओं को बांटी गई शिलाई मशीनें
महिलाओं को बांटी गई शिलाई मशीनें

By

Published : Apr 14, 2021, 3:26 PM IST

नाहन:सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बचत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

विधायक डॉ. राजीव बिंदल कार्यक्रम में रहे मौजूद

दरअसल इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में निशुल्क सिलाई मशीनें वितरित करना था. नाहन विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं स्वावलंबी बने, इसको लेकर बुधवार को 135 महिलाओं को संबंधित विभाग के माध्यम से स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने निशुल्क सिलाई मशीनें वितरित की, ताकि महिलाएं अपनी आर्थिकी को सुदृ़ढ़ कर सके.

वीडियो

135 महिलाओं को दी गई निशुल्क सिलाई मशीनें

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि विशेष आयोजन के तहत बुधवार को 135 महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन दी गई है. इसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को मुख्यधारा में लाना है. साथ ही महिलाएं को आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है. पहले भी अनेक महिलाओं को मशीनें दी गई हैं. इसी प्रकार से डोना-पत्तल बनाने की मशीनें भी उपलब्ध करवाई गईं हैं. बिंदल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हमारा समाज सबको साथ लेकर आगे बढ़े.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

विधायक डॉ. बिंदल ने क्षेत्र की महिलाओं से वादा करते हुए कहा कि यदि उन्हें स्वरोजगार, आर्थिक उत्थान के लिए जिन भी संसाधनों की जरूरत पड़ेगी, वह उसे अवश्य पूरा करेंगे. साथ ही महिलाओं से यह भी आग्रह किया कि आर्थिक उत्थान के लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी भरपूर लाभ उठाएं. इस मौके पर सिरमौर भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित नाहन विधानसभा क्षेत्र से आई दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से सिरमौर पहुंचाई थी चूरापोस्त की बड़ी खेप, अब पुलिस के निशाने पर लोकल नेटवर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details