नाहन: जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन के नौराधार और हरिपुरधार क्षेत्र में गुरुवार को सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है. ऐसे में दोनों गांवों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
स्थानीय निवासी ने बताया कि क्षेत्र में सीजन की तीसरी बर्फबारी होने की वजह से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है. साथ ही बिजली, पानी की सुविधा भी पूरी तरह से ठप हो गई है. आलम ये है कि हिमपात की वजह से पानी की पाइप लाइनें जम गई हैं और बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग और आईपीएच विभाग के कर्मियों ने दोनों सुविधाओं को बहाल कर दिया है.