हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चूड़धार में तीन से चार फुट बर्फ गिरी, नोहराधार-हरिपुरधार में लगातार हो रही बर्फबारी - snowfall in churdhar

नाहन में नोहराधार व हरिपुरधार की चोटियों पर गुरुवार को बर्फबारी हुई थी. वहीं, शुक्रवार को निचले इलाकों में भी बर्फ हो रही है.

Snowfall in Nahan
नाहन में बर्फबारी

By

Published : Dec 13, 2019, 3:13 PM IST

नाहन:जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में दो दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं, नोहराधार व हरिपुरधार में रात को करीब दो इंच से ज्यादा बर्फ गिर चुकी हैं.

बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही इन क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी हैं. नोहराधार व हरिपुरधार की चोटियों पर गुरुवार से लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं, शुक्रवार को निचले इलाकों में भी बर्फ ने दस्तक दे दी है. क्षेत्र की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों ने इस वर्ष की पहली बर्फबारी का स्वागत किया है. वहीं, बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. बर्फबारी के कारण बिजली, पानी, सड़के अवरुद्ध हो गई हैं. बर्फबारी के कारण कई मुख्य मार्ग बंद हो चुके है जिनमें कुपवी-नोहराधार, नाहन-हरिपुरधार मार्ग शामिल है.

ये भी पढ़ें: मंत्री बनने के सवाल पर रमेश धवाला का बयान, 'अब दूल्हा कैसे बोले की मेरी शादी करवाओ'

ABOUT THE AUTHOR

...view details