पांवटा साहिबः कोरोना महामारी के चलते 22 मार्च से देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए मजबूर होना पड़ा था. इस दौरान सिर्फ जरूरी समान खरीदने के लिए ही परिवार का एक सदस्य बाहर जा पा रहा था, लेकिन अब सरकार और प्रशासन की ओर से छोटी दुकानें खोलने के लिए अनुमति दी गई है.
सोमवार को पांवटा साहिब के बाजार में लोगों की चहल-पहल दिखी. इससे व्यापारी भी खुश नजर आए. लॉकडाउन के चलते राशन की दुकानों को खोलने के लिए छूट दी गई थी, लेकिन अब डीसी सिरमौर के आदेशों के बाद व्यापारियों को उम्मीद की किरण जगी है.
इस दौरान सामान खरीदने आए लोग सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रख रहे हैं और मास्क लगाकर ही दुकानों में पहुंच रहे हैं. वहीं, दुकानदारों ने भी सेनिटाइजर की व्यवस्था की हुई है.
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दुकानें बंद होने की वजह से रोजाना बहुत नुकसान हो रहा था, लेकिन सरकार और प्रशासन के फैसले से उनको राहत मिली है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार व प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें और इस महामारी को दूर भगाने में अपना सहयोग करें.
ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग: आर्थिक संकट पर MLA विक्रमादित्य की राय, विशेषज्ञ समिति गठित करे सरकार