हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्राकृतिक आपदाओं से  निपटने के लिए सिरमौर प्रशासन तैयार, DC ने जारी किए निर्देश - स्वास्थ्य, खाद्य व आपूर्ति विभाग

सिरमौर डीसी ललित जैन ने मानसून से पहले सभी विभागों को बरसात व बाढ़ से निपटने के लिए समय रहते प्रबंध पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं.

सिरमौर डीसी ललित जैन

By

Published : Jun 23, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 5:44 PM IST

नाहन: बरसात का मौसम आने से पहले ही सिरमौर प्रशासन एक्शन में आ गया है. दरअसल सिरमौर डीसी ललित जैन ने मानसून से पहले सभी विभागों को बरसात व बाढ़ से निपटने के लिए समय रहते प्रबंध पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं.

डीसी सिरमौर ललित जैन ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को भूस्खलन वाले स्थानों पर बारिश से पहले पेंडिंग बचे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि बरसात के मौसम में वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से बनी रहे. वहीं, किसानों को अपनी नकदी फसलें मंडियों तक पहुंचाने में कोई परेशानी न आए.

जानकारी देते डीसी ललित जैन

उपायुक्त ने बताया कि जिला की सड़कों पर अनेक ऐसे स्थल हैं, जहां हर साल भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बाधित रहती है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि ऐसे स्थलों को चिन्हित करके समय रहते मरम्मत की जाए.

ललित जैन ने कहा कि आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की प्राकृतिक व अन्य आपदा के समय सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकता है.

लोक निर्माण, आईपीएच, विद्युत, स्वास्थ्य, खाद्य व आपूर्ति विभाग को अधीनस्थ कर्मचारियों का अपरिहार्य कारणों को छोड़कर अधिक समय तक अवकाश न देने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस व होमगार्ड के अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए जवानों को तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं.

Last Updated : Jun 23, 2019, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details