नाहनः सिरमौर जिले में एक बार फिर बारिश ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. जिले में बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. सुरला व कौलावालांभूड क्षेत्रों में स्थानीय खड्ड उफान होने से एक वाहन सुरला बस स्टॉप के करीब तेज बहाव की चपेट में फंस गया. इतना ही नहीं वाहन में सवार दो व्यक्ति भी बहने से बाल-बाल बचे.
व्यक्तियों के चीखने-चिल्लाने से चंद पलों में ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. मौके पर आए युवाओं ने सूझबूझ से दोनों लोगों की जान बचा दी. इससे पहले कि वाहन आगे बहता, इसमें सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
उस समय मामूली सी चूक भी कार सवार लोगों पर भारी पड़ सकती थी, क्योंकि रेस्क्यू के दौरान वाहन के पलटने की भी संभावना थी.