हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ये है हिमाचल का ब्रुस ली! 8 साल के इस बच्चे का मार्शल आर्ट देख लोगों ने दांतों तले दबाई उंगलियां - जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता

आठ साल के सक्षम के आगे मार्शल आर्ट की सभी शैलियां छोटी पड़ गई. छोटी सी उम्र में मार्शल आर्ट में निपुण होने के चलते नाहन में सक्षम को लिटिल मास्टर किंग और ब्रुस ली के नाम से जाना जाता है. सक्षम जुड्डो कराटे की तीसरी बेल्ट प्राप्त कर चुका है. वह कराटे, किक-बॉक्सिंग के अलावा नान चाकू भी आसानी से चला लेता है.

sirmour distt. karate competition closing ceremony

By

Published : Oct 10, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 8:27 PM IST

नाहन: सिरमौर की तीसरी जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2019-20 का बुधवार देर शाम को समापन हुआ. नाहन के एसएफडीए हॉल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले आठ वर्षीय सक्षम राजपूत के हुनर को देख कर हर कोई हैरान रह गया.

सक्षम के आगे मार्शल आर्ट की सभी शैलियां छोटी पड़ गई. छोटी सी उम्र में मार्शल आर्ट में निपुण होने के चलते नाहन में सक्षम को लिटिल मास्टर किंग और ब्रुस ली के नाम से जाना जाता है. सक्षम जुड्डो कराटे की तीसरी बेल्ट प्राप्त कर चुका है. वह कराटे, किक-बॉक्सिंग के अलावा नान चाकू भी आसानी से चला लेता है.

जिला कराटे एसोसिएशन सिरमौर के सहयोग से आयोजित किए इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एसएस राठी ने की. इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के बच्चे कराटे के क्षेत्र में न केवल राज्य व नेशनल स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिला का नाम रोशन करेंगे.

वीडियो.

वहीं, कराटे एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जावेद उल्फत ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित की गई. खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में जिला भर से 80 बच्चों ने हिस्सा लिया. विजेता खिलाड़ी बैजनाथ में 19 से 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Oct 10, 2019, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details