नाहन: सिरमौर भाजपा ने जिला की तीनों नगर निकायों नाहन, पांवटा साहिब व राजगढ़ में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. भाजपा का चुनावी प्रचार भी तेज हो गया है. सिरमौर भाजपा ने तीनों नगर निकायों में भारी बहुमत से जीत का दावा किया है.
तीनों नगर निकायों में जीत का दावा
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ चुनाव में पार्टी को मिलने वाला है. तीनों नगर निकायों में भाजपा जीत की परचम लहराएगी.
भाजपा भारी बहुमत के साथ परचम लहराएगी
मीडिया से बात करते हुए सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि जिला की नाहन व पांवटा साहिब नगर परिषद सहित नगर पंचायत राजगढ़ में प्रत्याशियों का ऐलान पार्टी कर चुकी है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि तीनों नगर निकायों में भाजपा भारी बहुमत के साथ परचम लहराएगी.
कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार
विनय गुप्ता ने कहा कि भाजपा के नेता व कार्यकर्ता पूर्ण रूप से चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने हिमाचल में बड़े आयाम स्थापित किए हैं. साथ ही सरकार के तीन साल के कार्यकाल में जिला में अभूतपूर्व विकास हुआ है. अनेकों योजनाएं जो जनता को पूर्ण रूप से लाभ पहुंचा रही है और गरीब के घर तक दस्तक दे रही है. फिर चाहे वह जनकल्याणकारी योजनाएं प्रदेश सरकार की हो या केंद्र की मोदी सरकार की.
हर वर्ग के कल्याण के लिए सरकार ने किया कार्य
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ग के कल्याण के लिए दोनों सरकारों ने कार्य किया है. इसी की बदौलत पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि पंचायतीराज व नगर निकाय के चुनाव में जिला सिरमौर में जीत दर्ज करेंगे. बता दें कि आगामी 10 जनवरी को प्रदेश भर में नगर निकाय के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. लिहाजा सत्ता और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: हिमाचल भाजपा ने गठित की चुनाव प्रबंधन समिति, सुरेश कश्यप होंगे अध्यक्ष