हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ओरिसन फार्मा कंपनी को कारण बताओ नोटिस, 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - ओरिसन फार्मा कंपनी

कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी को सिरमौर प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में प्रशासन ने कंपनी को पिछले नोटिस का जवाब देने के साथ-साथ 25 मार्च के बाद फैक्टरी बंद होने तक तमाम कर्मचारियों की उपस्थिति शीट मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए हैं.

Sirmour administration has issued a show cause notice to Pharma Company of Kalaamb
कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी

By

Published : Jun 13, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:05 PM IST

नाहन : कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी को सिरमौर प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में प्रशासन ने कंपनी को पिछले नोटिस का जवाब देने के साथ-साथ 25 मार्च के बाद फैक्टरी बंद होने तक तमाम कर्मचारियों की उपस्थिति शीट मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए हैं. इससे पहले कंपनी को 8 जून को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई थी.

बीते शुक्रवार को जारी नोटिस में प्रशासन ने साफ किया कि यदि जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जाती है, तो यह माना जाएगा कि प्रबंधन की ओर से जानबूझ कर भौतिक तथ्यों को छिपाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने नियुक्ति इंसीडेंट कमांडर एवं तहसीलदार नारायण सिंह ने यह कारण बताओ नोटिस शुक्रवार शाम को जारी किया. नोटिस में इस बात को भी साफ किया गया है कि फैक्टरी में दूसरे राज्यों और हरियाणा की सीमा के अंदर से श्रमिकों का आना-जाना चल रहा था, जिसके लिए सिरमौर प्रशासन अनुमति नहीं ली गई थी. यहां तक की हरियाणा के कई कस्बों से भी कंपनी के अधिकारी रोजाना आवाजाही कर रहे थे.

गौरतलब है कि इस कंपनी में कार्यरत पच्छाद के बागपशोग का एक युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद फैक्टरी मालिक, पत्नी व बेटा ही संक्रमित नहीं हुए, बल्कि कंपनी के अन्य कर्मचारी मिलाकर यह आंकड़ा अब एक दर्जन पहुंच चुका है.

इंसीडेंट कमांडर एवं तहसीलदार नारायण सिंह ने कंपनी को नोटिस जारी करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दो दिन में जवाब न मिलने पर कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details