नाहन : कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी को सिरमौर प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में प्रशासन ने कंपनी को पिछले नोटिस का जवाब देने के साथ-साथ 25 मार्च के बाद फैक्टरी बंद होने तक तमाम कर्मचारियों की उपस्थिति शीट मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए हैं. इससे पहले कंपनी को 8 जून को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई थी.
बीते शुक्रवार को जारी नोटिस में प्रशासन ने साफ किया कि यदि जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जाती है, तो यह माना जाएगा कि प्रबंधन की ओर से जानबूझ कर भौतिक तथ्यों को छिपाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने नियुक्ति इंसीडेंट कमांडर एवं तहसीलदार नारायण सिंह ने यह कारण बताओ नोटिस शुक्रवार शाम को जारी किया. नोटिस में इस बात को भी साफ किया गया है कि फैक्टरी में दूसरे राज्यों और हरियाणा की सीमा के अंदर से श्रमिकों का आना-जाना चल रहा था, जिसके लिए सिरमौर प्रशासन अनुमति नहीं ली गई थी. यहां तक की हरियाणा के कई कस्बों से भी कंपनी के अधिकारी रोजाना आवाजाही कर रहे थे.