नाहन:सिरमौर जिला के ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन गंभीर हो गया है. प्रशासन ऐसी पंचायतों पर विशेष योजना तैयार कर रहा है, जहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे है. वर्तमान में जिला में 174 मामले एक्टिव है.
5 से अधिक मामले वाली पंचायतों पर विशेष फोकस
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला की 259 पंचायतों में से 41 पंचायतों में मौजूदा 174 सक्रिय मामले है. उन्होंने कहा कि ऐसी पंचायतों की अलग सूची तैयार की जा रही हैं, जहां 5 से ज्यादा मामले सामने आए है. जिला में अभी 8 ऐसी पंचायतें हैं, जहां 5 से अधिक मामले सामने आए हैं. ऐसे में इन पंचायतों पर विशेष फोकस किया जा रहा है.
कोरोना के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक