नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के ढाबों मोहल्ला में स्थित क्रिश्चियन कब्रिस्तान (Nahan Christian Cemetery) कई समस्याओं से जूझ रहा है. लिहाजा ईसाई समुदाय ने जिला प्रशासन के समक्ष कब्रिस्तान से संबंधित समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान की गुहार लगाई है. दरअसल, इस संदर्भ में यूनाइटेड क्रिश्चियन ट्र्स्ट (sirmaur United Christian Trust) ने गुरुवार दोपहर को प्रेसवार्ता आयोजित कर कब्रिस्तान की समस्याओं को साझा किया है. साथ ही, इस दौरान आयोजित बैठक में भी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की.
मीडिया से रूबरू होते हुए यूनाइटेड क्रिश्चियन ट्रस्ट के प्रवक्ता कृपाल सिंह ने कहा कि ढाबों मोहल्ला में स्थित क्रिश्चियन कब्रिस्तान में ईसाई समुदाय को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन के समक्ष कब्रिस्तान की चारदिवारी की मरम्मत की मांग की गई है, क्योंकि इसकी वजह से अतिक्रमण बढ़ रहा है. इसके अलावा कब्रिस्तान के साथ खुले में बह रहे सीवरेज के नाले से भी परेशानी हो रही है, जिससे आसपास के लोगों को भी दिक्कते उठानी पड़ रही हैं.