नाहन: सिरमौर पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे बिरोजे का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 50 टीन बिरोजा बरामद किया है. लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
मामला राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत यशवंत नगर पुलिस चौकी के तहत सामने आया है. यहां पुलिस टीम ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे 50 टीन बिरोजे के पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल यशवंतनगर पुलिस चौकी की टीम क्षेत्र के आसपास सामान्य गश्त पर थी. इसी बीच सनौरा से गिरीपुल की तरफ आ रही एक बोलेरो पिकअप नंबर-एचपी ए-7120 को पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोका. तलाशी के दौरान पिकअप में प्लास्टिक की क्रेट लदी हुई थी, जिसके नीचे बिरोजा के 50 टीन बरामद हुए.