हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर पुलिस ने बरामद किए अवैध बिरोजे के 50 टीन - himachal today news

यशवंतनगर पुलिस चौकी की टीम क्षेत्र के आसपास सामान्य गश्त पर थी. इसी बीच एक पिकअप को जब चैकिंग के लिए रोका तो तलाशी के दौरान पिकअप में बिरोजा के 50 टीन बरामद हुए हैं. मामले की पुष्टि राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

अवैध बिरोजे
सिरमौर पुलिस

By

Published : Nov 2, 2021, 7:35 PM IST

नाहन: सिरमौर पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे बिरोजे का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 50 टीन बिरोजा बरामद किया है. लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

मामला राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत यशवंत नगर पुलिस चौकी के तहत सामने आया है. यहां पुलिस टीम ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे 50 टीन बिरोजे के पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल यशवंतनगर पुलिस चौकी की टीम क्षेत्र के आसपास सामान्य गश्त पर थी. इसी बीच सनौरा से गिरीपुल की तरफ आ रही एक बोलेरो पिकअप नंबर-एचपी ए-7120 को पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोका. तलाशी के दौरान पिकअप में प्लास्टिक की क्रेट लदी हुई थी, जिसके नीचे बिरोजा के 50 टीन बरामद हुए.

पुलिस द्वारा बिरोजे से संबंधित कागजात मांगने पर वाहन चालक कोई कागज पेश नहीं कर सका. लिहाजा पुलिस ने 50 टीन बिरोजा अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की पुष्टि राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह व्यक्ति बिरोजा कहां से लाया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें :उपचुनाव में हार के बाद सीएम जयराम का बड़ा बयान, बोले- महंगाई बनी हार की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details